अमृतसर में 3 लुटेरों ने ज्यूलर के घर को लूटने की कोशिश की। पर घर में मौजूद महिला ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को घर में आने से रोकती है।
स्टार एवेन्यू की है घटना
यह पूरी घटना अमृतसर के स्टार एवेन्यू इलाके की है। जहां हथियार लेकर 3 लुटेरे ज्यूलर जगजीत सिंह के घर में दीवार फांदकर घुस आए। इस दौरान जगजीत सिंह घर पर नहीं थे। घर में सिर्फ उनकी पत्नी और 2 छोटे बच्चे ही घर में मौजूद थे। इसी का फायदा उठाने के लिए लुटेरों ने घर में धावा बोल दिया।
लुटेरों को देख महिला ने लगाया लॉक
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने देखा कि लुटेरे दीवार फांदकर घर में घुस रहे हैं। उनके पास तेजधार हथियार भी थे। यह देखते ही मैंने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और घर के सभी दरवाजों को लॉक लगाकर मदद के लिए चिल्लाने लगी। इस दौरान लुटेरों ने घर में घुसने की कोशिश, पर मैंने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया और लॉक लगा दिया।
पूरे इलाके में दहशत
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों को अब घर में अकेले रहने पर भी डर सता रहा है। क्योंकि अब तो दिन-दहाड़े वह लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस को जानकारी दे दी गई है और पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।