अमृतसर में गांव महल मखारी में दिन-दहाड़े पिस्तौल के बल पर लुटेरे पूर्व पार्षद के बेटे से बाइक लूट कर फरार हो गए। 4 लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित दिलबाग सिंह ने बताया कि वह साथियों के साथ अमृतसर से इन्वाला आ रहा था तो जब वह महल मखारी मील चौक पर पहुंचा तो 3-4 युवकों ने उसे घेर लिया। इस दौरान एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी तथा धमकाते हुए बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना फिलहाल अजनाला पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस अपने तरीके से घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।