अमृतसर में दिन-दहाड़े एक ज्यूलरी शॉप से गन पाइंट पर दुकानदार से लूट की गई है। लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक्टिवा पर एक व्यक्ति आता है और मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान में चला जाता है।
दुकान में घुसने के बाद वह दुकानदार से मिलता है और उसे पिस्तौल दिखाकर लूटने की कोशिश करता है। लुटेरा दुकानदार को कह रहा है कि चुपचाप गल्ले में जितने भी रुपए हैं वह पकड़ा दे। इसके बाद वह गल्ले से रुपए निकालता है और जाने लगता है।
इस दौरान दुकानदार जब खड़ा होने लगता है तो व्यक्ति उसे कहता है कि बैठ जा वर्ना गोली चल जाएगी। इसके बाद वह व्यक्ति रुपए लेकर दुकान से बाहर निकल जाता है। दुकान के बाहर निकलने के बाद वह एक्टिव पर बैठता है और वहां से फरार हो जाता है।