अमृतसर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से बैंक से लूट की गई 5 लाख 12 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इसमें कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
खिलौने वाली पिस्तौल से की थी लूट
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने बैंक से खिलौने वाली पिस्तौल के दम पर लूट की थी। दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 लाख रुपए से ज्यादा की लूट की थी और मौके से फरार हो गए थे। पर दोनों बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए थे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है।
धनतेरस पर की थी लूट
29 अक्टूबर को धनतेरस वाले दिन अमृतसर में गन पॉइंट पर बैंक से लाखों रुपए की लूट हुई है। लूट की यह वारदात नागकलां गांव के पंजाब नेशनल बैंक में हुई है। जहां 2 लुटेरों ने बैंककर्मी को पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों लुटेरों मुंह पर कपड़ां बांधकर बैंक के अंदर घुसते हैं। इनमें से एक बैंककर्मी के पास काउंटर पर रुक जाता है। थोड़ी देर बाद वह अपनी पेंट से रुमाल से ढककर पिस्तौल दिखाते हुए बैंककर्मी से रुपए मांगता है।
यह देखकर वहां पर मौजूद महिलाकर्मी पीछे हट जाती हैं। वहीं दूसरा युवक बैंक के गेट के बाहर ही खड़ा रहता है। बैंककर्मियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।