अमृतसर में बुजुर्ग दंपति से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 4 लुटेरों ने बुजुर्ग दंपंति को बंधक बनाकर उनसे 3 करोड़ की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
सुबह-सुबह घटना को दिया अंजाम
पीड़ित जीरा लाल ने बताया कि सुबह 4.30 बजे उसकी पत्नी ने गेट खोला। इस दौरान गेट के बाद 4 व्यक्ति पहले से छिपकर बैठे हुए थे और दीवार फांदकर वह घर में घुस गए। आरोपियों ने पत्नी का मुंह बांध दिया और उसे अंदर खींच कर ले आए। जिसके बाद आरोपियों ने उसका मुंह, हाथ-पांव भी बांध दिए।
कैश, गहने और रिवॉल्वर लेकर फरार
इस दौरान आरोपियों ने घर से 1 करोड़ कैश, 2 किलो सोने के गहने और लाइसेंस रिवाल्वर लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने धमकी दी की अगर कुछ बोले तो जान से मार दिए जाओगे। चारों आरोपियों ने मुंह ढके हुए थे। इस दौरान एक के हाथ में पिस्तौल भी था।
पीड़ित ने बताया कि 1 करोड़ रुपए की नगदी थी, जबकि 2 से 3 करोड़ रुपए के गहने थे। पहले आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया। इस दौरान भागते समय आरोपी एक हथियार वहीं छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सुबह सैर करने जा रही थी महिला
वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि लुटेरों ने एक घंटे तक वारदात को अंजाम दिया है। जब उन्हें चाबियां नहीं मिली तो उन्होंने अलमारियों के ताले तोड़ दिए। वह रोजाना इस समय उठ जाती है और अपनी सहेलियों के साथ सैर के लिए जाती है। उसने सैर के लिए दरवाजा खोला था और क्योंकि सहेलियां सैर के लिए इंतजार कर रही थी।