ख़बरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेसी सांसद और विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में वह बाल-बाल बचे हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा से कांग्रेसी सांसद कुमारी सैलजा और विधायक शीशपाल केहरवाला गाड़ी में एकसाथ बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे थे। इसी दौरान PRTC की बस ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए।
एक्सीडेंट के बाद विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे सभी शुभ चिंतकों को मैं अश्वस्त करना चाहता हूं कि गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद मैं और गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं। किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।