अमृतसर में 5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दवाईयों के होल सेल से 10 लाख रुपए की लूट की गई है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे 5 बदमाश दुकान के अंदर घुसते हैं। सभी दुकानदार को हथियार दिखाते हुए उसे डराने की कोशिश करते हैं। इतने में एक दुकान के गल्ले के से पैसे निकालता है।
कटड़ा शेर सिंह मार्किट की है घटना
घटना कटड़ा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट में एनवी सर्जिकल फार्मा में हुई। सर्जिकल फार्मा के मालिक नितिन सरीन ने बताया कि वह दुकान को बंद करने की तैयारी में थे। कैश को संभाला जा रहा था। तभी 5 लुटेरे दुकान में घुस गए।
दो-दो पिस्टल लेकर आए थे बदमाश
एक-एक लुटेरे के हाथ में दो-दो पिस्टलें थी। उन्हें काउंटर के पास घेर लिया, जबकि भाई को दूसरी तरफ घसीट कर ले गए। इसके बाद लुटेरे गल्ले से व जेब में रखे पैसों के अलावा सभी के मोबाइल भी ले गए।
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक के बयान दर्ज किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। लूट कितने की हुई, इसके बारे में अभी रिकॉर्ड देखा जा रहा है। वहीं, लुटेरों की मूवमेंट को देखने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।