पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में NIA की टीम पर एक बार फिर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर हुए बम धमाकों की जांच के लिए NIA की टीम शनिवार सुबह यहां पहुंची थी। लेकिन जब NIA के अधिकारी दोनों आरोपियों को अपने साथ ले जाने लगे तो करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई । हमलावरों ने NIA टीम पर पत्थर फेंके जिससे कार के शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
2022 में हुए था बम ब्लास्ट, तीन लोगों की जान गई थी
NIA की टीम साल 2022 में हुए बम धमाके के मामले में जांच करने पहुंची थी। लेकिन तभी हमलावरों ने NIA के वाहन पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। यह घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे की है। भूपतिनगर में 3 दिसंबर 2022 को एक घर में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान गई थी। पिछले महीने NIA ने इस मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के आठ नेताओं को समन भेजकर 28 मार्च को न्यू टाउन में NIA ऑफिस बुलाया था।
इससे पहले ED की टीम पर हुआ था हमला
बता दें कि करीब 3 महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम पर संदेशखाली में हमला हुआ था। करीब 200 लोगों ने ED के दो वाहनों में तोड़फोड़ की। इसमें कुछ अफसरों के सिर में चोट आई थीं। ED ने बताया था कि भीड़ ने अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और बटुए छीन लिए।