पंजाब के फिरोजपुर में सुबह-सुबह जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेलवे और पुलिस अधिकारियों की तरफ से ट्रेन की पूरी तरह से चैकिंग की गई। लेकिन ट्रेन से कोई बम बरामद नहीं किया गया। वही अब पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया व्यक्ति
फिरोजपुर SSP सौम्या मिश्रा ने बताया कि कॉल डिटेल ट्रेस करने के बाद पता लगा कि कॉल पश्चिम बंगाल से आई थी। लेकिन पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल की लोकल पुलिस से संपर्क कर कॉलर को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी थी मौके पर मौजूद
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू तवी भगत की कोठी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने ट्रेन में सवार यात्री को कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है। इसके बाद यात्री ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। जिसके बाद सुबह 7 बजे कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा ली गई। ट्रेन रुकने के बाद सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया और ट्रेन की चैकिंग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में एंबुलेंस और मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।