देश में लोकसभा चुनाव को लेकर छठें चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। 3 बजे तक वहां पर 70.19 % मतदान हुआ। वहीं पश्चिम बंगाल के झारग्राम में भाजपा उम्मीदवार योलॉजिस्ट डॉ. प्रणत टुडू(ST) को टीएमसी समर्थकों की ओर से भारी पथराव का सामना करना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। कंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा प्रदान कर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। जिससे उनकी जान बच सकी।
5 EVM पर भाजपा का टैग होने के लगाए आरोप
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिले रघुनाथपुर में 5 EVM पर भाजपा का टैग लगे होने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने इस पर कहा वोटिंग शुरू होने से पहले कैंडिडेट के एजेंट साइन करते हैं। इन सेंटर्स पर TMC के एजेंट मौजूद नहीं थे, इसलिए सिर्फ BJP एजेंट्स के साइन हैं।
पश्चिम बंगाल के तमलुक में वोटिंग से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एक TMC समर्थक घायल हो गया। यहां से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज भाजपा के प्रत्याशी हैं।
झारग्राम 42 सीटों में से आरक्षित सीट
जहां पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। झारग्राम राज्य 42 सीटों में से एक है जिसे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। यहा मतदान होने पर बहुत कुछ दांव पर है। बीजेपी की ओर से उतारे गए रडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रणत टुडू को मैदान में उतारा है, जो पहले झारग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करते थे, उनके प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कालीपद सोरेन हैं।
झारग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार झारग्राम जिले में, दो पश्चिम मेदिनीपुर जिले में और एक पुरुलिया जिले में हैं, ये सभी पश्चिम बंगाल के जंगल महल जिलों के रूप में जाने जाते हैं।
बता दें कि इससे पहले चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली। हिंसा प्रभावित बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली थी।
EVM की 1 हजार से ज्यादा शिकायतें हो चुकी दर्ज
हालांकि निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। आयोग के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज करा चुके है।
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि घोष हार को भांपते हुए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सीट के दुर्गापुर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।