झारखंड के बोकारो के स्टील प्लांट में शनिवार (6 अप्रैल) को गैस लीक हो गई। बताया जा रहा है कि प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनेंस का काम चल रहा था। वहीं गैस लीक होने के बाद सभी प्लांट से भागकर बाहर पहुंचे।
इस तरह लगी आग
जानकारी मुताबिक मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर भी चेंज किया जाना था जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामाग्री में आग लग गई और उससे धुंआं निकलने लगा। पाइपलाइन के माध्यम से यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया। इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई।
वहीं काम कर रहे ठेका मजदूर व कर्मी प्लांट के मेन गेट सीजेड गेट सहित अन्य गेटों से बाहर निकल गए। उधर, बीएसएल मैनेजमेंट ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है। बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।