उत्तर प्रदेश के बरेली जिले केरामनाथ गांव में CNG प्लांट में मंगलवार रात गैस लीक हो गई । इससे पांच मजदूर बेहोश हो गए। जिसके बाद प्लांट प्रबंधन व पुलिस ने इनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां एक मजदूर की मौत हो गई।
एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण
एसडीएम सदर, सीओ ने पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। हालांकि इसके लिए इन्वेस्टगैशन टीम गठित की जा रही है।
CNG के इंजीनियर भी हादसे की जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में गोबर आदि से बायो गैस व CNG बनती है। मजदूर एक गोदाम को चेक करने गए थे, तभी यह हादसा हो गया। प्लांट के मालिक अनिल कुमार ने भी कारणों को लेकर स्टाफ से बात की है।
गैस लीक होने से जिला वैशाली के मजदूर रिशु (20) पुत्र शिव कुमार की मौत हो गई। साथ ही प्रिंस (22) पुत्र अवधेश गोंड, आसिफ (22) पुत्र आन मोहम्मद , इरशाद (25) पुत्र सुल्तान बेग, पप्पू कुमार निवासी बेहोश हो गए। इन सभी का इलाज निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।