खबरिस्तान नेटवर्क: भारत के द्वारा शुरु किए गए ऑपरेशन सिंदूर के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लग गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा है कि यदि नई दिल्ली नरम रुख अपनाएगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के द्वारा सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया है। ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने आसिफ के हवाले से खबर में बताया है कि पाकिस्तान सिर्फ तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा। उन्होंने कहा कि - 'हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे'।
पीएम ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
वहीं सिंदूर ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है। इससे कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।
100 से ज्यादा आंतकवादियों के मारे जाने की हुई पुष्टि
इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका सामने आई है। अब तक अन्य आतंकी ठिकानों पर कुल मिलाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के पास 100 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है। मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया है और भारतीय सेना ने भी इस बात को प्रेस ब्रीफ में कंफर्म किया है। यह पाकिस्तान पर किया गया