देश में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 तेजी फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए हैं, जो 227 दिनों में सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार(30 दिसंबर) को कहा कि भारत में 743 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो 29 दिसंबर के 797 नए संक्रमणों से मामूली गिरावट है, जबकि पिछले 24 घंटो में सात मौतें हुईं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकडों में महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोविड-19 के 172 मामले सामने आए है। इसके साथ अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,309 पहुंच गई है।
संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ोतरी हुई है। 24 से 30 दिसंबर यानी की हफ्ते में 620 नए मामले सामने आए है। 17 से 24 दिसंबर यानी पिछले हफ्ते में संक्रमित मरीजों की संख्या 103 थी। 3 से 9 दिसंबर और 10 से 16 दिसंबर तक 19-19 मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र में शनिवार तक ओमीक्रॉन के जेएन.1 सब-वैरिएंट के 10 मामले पाए गए हैं। ये मामले ठाणे, पुणे और अकोला, पुणे और सिंधुदुर्ग जिलों से थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ओमिक्रॉन XBB.1.16 COVID-19 का एक प्रमुख वैरिएंट है। अभी महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1,972 एक्टिव केस हैं।
कोरोना टीके कितने प्रभाव
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसे डब्ल्यूएचओ ने भी चिह्नित किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकों के प्रभाव की वजह से जोखिम थोड़ा कम है। उन्होंने कहा कि टीके इस वेरिएंट पर भी कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए परीक्षण बढ़ा दिया गया है।