नए साल से पहले देश में कोरोना और उसके नए वेरिएंट जेएन.1 ने रफ्तार पकड़ ली है।भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं। जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गई है।
24 घंटे में गई सात लोगों की जान
पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। जिसमें से केरल में तीन, कर्नाटक में दो और छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
अब तक 162 नए मामले दर्ज
वहीं कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के कुल 162 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें केरल में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। केरल में कोरोना वायरस के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमण के 83, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में आठ, महाराष्ट्र में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो।
चार साल में 5.3 लाख से ज्यादा की मौत
2020 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब चार साल में देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 क्या है
डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर (CDC) के मुताबिक, JN.1 कोरोना का एक सब वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BA.2.86 यानी पिरोला का वंशज है। भारत में पिरोला का पहला मामला अगस्त 2023 में मिला था।
पिरोला और JN.1 में पूरी समानताए हैं, सिर्फ एक अंतर है। JN.1 में एक स्पाइक प्रोटीन का म्यूटेशन हुआ है। स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन काफी मायने रखता है क्योंकि यही इंसान के रिसेप्टर सेल से जुड़ जाता है और वायरस को शरीर में प्रवेश कराता है।
कोविड वैरिएंट JN.1 के लक्षण क्या हैं
कोविड वैरिएंट JN.1 में बुखार,थकान,नाक बहना,गले में खराश,सिरदर्द, खांसी,कंजेशन और कुछ मामलों में स्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं।