ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोगा के बाघा पुराना के शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ ऑफिस में डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने तुंरत प्रभाव से देवी प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।
डयूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनैतिक काम के लिए कोई जगह नहीं है। नियम तोड़ने या ड्यूटी में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी। पंजाब सरकार, छात्रों और स्टाफ के हित में स्कूल प्रशासन में अनुशासन और ऊंचे नैतिक मूल्यों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बीते दिन वायरल हुई थी वीडियो
बता दें कि वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो शिक्षा अधिकारी के ऑफिस की है। वीडियो में महिला शिक्षा अधिकारी की पत्नी है और वह तुम रूठी रहो और मैं मनाती रहूं, गाने पर डांस कर रहे हैं।
सालगिरह पर पत्नी आई थी ऑफिस
वहीं शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद का कहना है कि वह फिरोजपुर के रहने वाले हैं। उनकी शादी की सालगिरह थी और इसी कारण उनकी पत्नी ऑफिस आई हुई थी। ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद ही सालगिरह मनाई, पर किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की शिकायत मैं पुलिस को करूंगा।