ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : आज सिंगापुर के लिए 5-6 वां बैच रवाना हो गया है। इस बैच में 72 प्रिंसिपल को भेजा गया है। ये बैच सिंगापुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में लीडरशिप, गलोबल एजुकेशन और कोऑर्डिनेशन की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। बता दें कि पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ से 72 प्रिंसिपलों की बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
पंजाब के प्रिंसिपल बाहर जाकर ट्रेनिंग लेंगे
शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि एजुकेशन डिपार्टमेंट की फिनलैंड से बातचीत चल रही है। फिनलैंड की प्राइमरी एजुकेशन बेस्ट मानी जाती है, MOU साइन होने के बाद पंजाब के प्रिंसिपल वहां जाकर भी ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।
सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जागने लगा
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अब लोगों का अब सरकारी स्कूलों पर विश्वास जागने लगा है। पहले सरकारी स्कूलों की नेगेटिव स्टोरी चलती थी, अब पॉजिटिव आनी शुरू हुई हैं। टीचर्स प्रिंसिपल्स की लोकल ट्रेनिंग को भी अपडेट कर रहे हैं। जिसके बाद इस साल रिकॉर्ड दाखिला बढ़ता दिख रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि प्री-प्राइमरी कक्षा में दाखिला 17% बढ़ा है। पहली बार प्री-प्राइमरी में दाखिले ने 2 लाख का आंकड़ा पार किया है। तरनतारन, जहां एजुकेशन काफी पिछड़ी मानी जाती थी, में 25% से ज्यादा दाखिला हुआ है।