संगरूर के मैरिटोरियस स्कूल में 53 बच्चों की सेहत खराब होने पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसे लेकर एंक्वायरी कमेटी बनाई गई है जो 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी।
बीती रात हुई थी बच्चों की तबियत खराब
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि संगरूर के डीसी ने मुझे बताया कि बीती रात मैरिटोरियस स्कूल में बच्चों की तरफ से फूड पॉयजनिंग की शिकायत पाई गई है। जिसमें से 20 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसमें से 16 बच्चों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है।
सभी बच्चे ठीक हैं, पेरेंट्स चिंता न करें
4 बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं जिनका ईलाज चल रहा है। शाम तक आज उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी। एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम को स्कूल में तैनात कर दिया गया है। सभी बच्चे ठीक ठाक हैं और मेरी सभी पेरेंट्स से विनती है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।
ठेकेदार को किया अरेस्ट
हॉस्टल में जिस ठेकेदार के पास इसका ठेका था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। इसे लेकर एंक्वायरी टीम बनाई गई है जो 24 घंटे के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट देगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।