श्री आनंदपुर साहिब में होले-मोहल्ले के मेले की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने रस्सी पर करतब दिखा रही लड़की को नीचे उतरवाया। इस दौरान उन्होंने लड़की के भाई को रुपए दिए और कहा कि वह इन पैसों अपना काम कर करे।
रस्सी पर चल रही थी लड़की, देखते ही रुके शिक्षामंत्री
दरअसल हरजोत बैंस अधिकारियों के साथ मेले का जायजा लेने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची रस्सी पर करतब दिखा रही है। यह देखकर तुरंत हरजोत बैंस उसकी तरफ आए और उसे रस्सी से नीचे उतारा और कहा कि यह काम करने की नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने की उम्र है।
मजबूरी में करते हैं काम
लड़की से भाई ने बताया कि उनका परिवार बेहद गरीब है। पेट को भरने के लिए यह जोखिम वाला काम करना पड़ता है। क्योंकि परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वह स्कूल भेज सके। इसलिए हमें मजबूरी में यह काम करना पड़ता है।