दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिल रही है। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।
हरजोत बैंस को लिया हिरासत में
पीएम आवास की तरफ मार्च करने से पहले ही पुलिस ने हरजोत बैंस को हिरासत में लिया। इस दौरान उनकी पगड़ी भी उतरने वाली थी पर उन्होंने समय रहते अपनी पगड़ी को संभाल लिया। पुलिस जबरदस्ती उन्हें अपने साथ ले गई। इस दौरान कई आप वर्करों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।
28 मार्च तक हिरासत में हैं केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों का रिमांड मांगा था। पर कोर्ट ने ईडी को सिर्फ 6 दिनों का ही रिमांड दिया है।
पुलिस बोली-हमने AAP को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी
पीएम आवास तक आम आदमी पार्टी के पैदल मार्च को लेकर पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि हमने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि पीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। यहां किसी को प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा।