दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। यह सभी लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और पीछे पड़े हुए हैं। पर मैं झुकने वाला नहीं हूं, मैं बीजेपी में शामिल नहीं होउंगा। यह आरोप उन्होंने एक रैली के दौरान लगाए हैं।
बीजेपी पर 25 करोड़ रूपए में विधायक खरीदने का भी आरोप
केजरीवाल ने इससे पहले बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रूपए का ऑफर दे रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी पार्टी में शामिल हो जाओ।
आरोपों के बाद क्राइम ब्रांच सबूत लेने पहुंची थी घर
बीजेपी पर लगाए गए इन आरोपों के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम बीते दिन सबूत लेने के लिए केजरीवाल पहुंची थी। पर 5 घंटे के इंतजार के बाद भी केजरीवाल जब घर नहीं मिले तो क्राइम ब्रांच की टीम को उनके घर से खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में की है शिकायत
आपको बता दें कि ईडी ने भी केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज की हुई है। शिकायत में ईडी ने कहा कि कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को बार-बार पेश होने के लिए समन भेजा जा रहा है। पर वह पेश नहीं हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर 7 फरवरी को सुनवाई होगी।