ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि बार-बार समन होने के बावजूद पेश नहीं हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर ईडी ने कोर्ट का रुख किया है। इस मामले पर कोर्ट 7 फरवरी बुधवार को सुनवाई करेगी।
ईडी ने केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा है
आपको बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था। पर केजरीवाल ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह गैर संवैधानिक है। केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में उनकी सरकार को गिराना चाहती है। जैसा उन्होंने बिहार में किया है।
5 बार जारी हो चुके हैं समन
केजरीवाल को अभी तक ईडी की तरफ से 5 नोटिस जारी हो चुके हैं। पर हर बार केजरीवाल ने पेश होने से मना किया है। बीते दिनों पांचवां नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने भाजपा हाईकमान पर उनके विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए थे। इससे पहले भी वह भाजपा पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं।
आज क्राइम ब्रांच की टीम भी केजरीवाल के घर पहुंची थी
इसी सिलसिले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की है। इस जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम को नोटिस जारी किया गया है। शनिवार को भी क्राइम ब्रांच की टीम खुद नोटिस देने उनके घर पहुंची है। साथ ही केजरीवाल से विधायकों की खरीद फरोख्त लगाए गए आरोपों के सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। पर 5 घंटे बीत जाने के भी केजरीवाल क्राइम ब्रांच को नहीं मिले।