दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप नेताओं का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस भी शामिल हुए। दिल्ली पुलिस ने हरजोत बैंस को भी हिरासत में ले लिया है और बस में बैठाकर ले गए हैं। पुलिस ने इसके साथ ही दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी हिरासत में लिया है।
सीएम भगवंत मान पहुंचे केजरीवाल के परिवार से मिलने
इस प्रदर्शन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली पहुंचे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं। केजरीवाल के परिवार को घर में हाउस अरेस्ट करके रखा गया है और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली में कई इलाकों में धारा 144 लागू
वहीं आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। ताकि समर्थकों की भीड़ को इकट्ठा न होने दिया जाए। इसके साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी से दुखी नहीं
वहीं इसी बीच केजरीवाल के गुरु के कहे जाने वाले अन्ना हजारे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे अब केजरीवाल को लेकर दुख नहीं होता है। क्योंकि उसने मेरी कोई भी बात नहीं मानी है और न ही मैं उसे अब कोई सलाह दूंगा। शराब नीति अपनाना ही गलत था। मैंने दो बारी चिट्ठी लिखकर मना किया था।