खबरिस्तान नेटवर्क: लंबे समय से सुर्खियों में बने रणवीर इलाहाबादिया से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे। वहां उन्होंने एक अश्लील कमेंट कर दिया था। इस कमेंट के बाद उन्होंने हर जगह आलोचना झेलने पड़ी थी हालांकि इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने सभी से माफी भी मांगी थी। अब रणवीर ने बताया है कि वो फिर से काम पर वापिस आ रहे हैं।
सभी का दिल से धन्यवाद
रणवीर इलाहाबादिया ने इस बात की जानकारी खुद दी है कि वह काम पर वापिस लौट रहे हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - 'कहने के लिए तो काफी कुछ है लेकिन अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं। आपके धैर्य के लिए बहुत धन्यवाद, नमस्कार दोस्तों सभी स्पोटर्स, वेल विशर्स का धन्यवाद। आपके पॉजिटिव मैसेजस ने मुझे और मेरे सारे परिवार को बहुत हिम्मत दी है, ये पड़ाव मेरे लिए बहुत मुश्किल था खुलेआम मुझे ऐसी धमकियां मिली, ऑनलाइन लोगों ने बहुत नफरत दिखाई। इतने ज्यादा मीडिया के आर्टिकल्स ने मेरे बारे में लिखा। मैंने इतना कुछ देखा लेकिन इन सबके बीच आपके मैसेज ने हमें बहुत सपोर्ट किया। टीआरएस के गेस्ट ने मुझसे कॉन्टैक्स भी किया। एक्टर्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन सभी का धन्यवाद'।
मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करुंगा
रणवीर ने आगे कहा कि - 'जिंदगी के सबसे कठिन दौर में आपको यह पता चलता है कि आपको रास्ते में सिर्फ सफलता ही नहीं मिलेगी आपको फेलियर से भी जूझना पड़ेगा इसलिए आज मैं दिल की बातें आपसे कहूंगा। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने इतने सालों तक मेरी मदद की। हर हफ्ते 2-3 वीडियो रिलीज किए हैं पिछले 10 सालों से बिना ब्रेक के। अब एक फोर्स्ड ब्रेक मिला है। ठहराव ने मुझे जीना भी सिखाया है। ये जाना कि इतने सारे भारतीय हमें परिवार का एक हिस्सा मानते हैं। इतने सारे लोग मुझे एक बेटा मानते हैं खासतौर पर उन सभी को सॉरी। आने वाले 10-20-30 सालों में मैं जब भी कंटेंट बनाऊंगा तो ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा। मैं यह समझ गया हूं कि मेरे कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। इतने बच्चे हमारा शो भी देखते हैं मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ काम करुंगा'।
मेंटल हेल्थ का भी रखा ध्यान
रणवीर ने यह भी बताया कि - 'टीआरएस के री-स्टार्टिंग फेज में जितने भी लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है उन सभी से मेरी विनती है कि आप अपने दिल में मेरे लिए फिर से जगह बनाओ। मुझे एक और मौका दो। मुझे कंटेट क्रिएशन से बहुत प्यार है, अपने देश का कल्चर एक्सप्लोर करना मेरा जुनून है, जब मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो रही थी तो मेडिटेशन, साधना, प्रार्थना के कारण मुझे यह पता लगा कि आपके साथ सिर्फ ऊपरवाला ही है। ये दौर एक लर्निंग की तरह है। ये ऊपरवाले का एक तोहफा है। अब मैं सिर्फ अपने काम की बात पर ध्यान दूंगा। मेरी टीम और परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी मुझे और मेरी टीम को सपोर्ट भी करेंगे। अब आपको एक नया रणबीर दिखेगा और पॉडकास्ट भी जल्दी वापिस से रिलीज होंगे'।