यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। ईडी ने एल्विश को नोटिस भेजकर पेश होने का आदेश दिया है। एल्विश को यह नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिया गया है। हालांकि एल्विश इन दिनों भारत में नहीं हैं। वह विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन ईडी ने उन्हें तुरंत जांच में शामिल होने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को विदेश से लौटने के तुरंत बाद पेश होने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
23 जुलाई को किया तलब
ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि है कि ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को तलब किया है, क्योंकि उन्होंने अपनी विदेश यात्रा का हवाला देते हुए 8 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी। अधिकारी ने कहा कि यादव को छूट दे दी गई है और बाद में पेश होने की अनुमति दी गई है।
इन से भी की गई पूछताछ
इस मामले में ईडी ने इसी हफ्ते एल्विश यादव से जुड़े राहुल यादव उर्फ राहुल फैजलपुरिया से पूछताछ की है। अधिकारियों का कहना है कि फैजलपुरिया को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और रेव पार्टी के लिए अवैध धन के इस्तेमाल की जांच कर रही है। इसके अलावा इस मामले में एल्विश के अन्य पार्टनर ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पूछताछ की गई है।