लुधियाना में सीएम भगवंत मान ने 10 हजार सरपंचों को दिलाई शपथ
पंजाब के लुधियाना में 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर
MP सुखजिंद रंधाना ने कहा- समर्थकों को आया गैंगस्टर का फोन
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं अब इसमें गैंगस्टर की एंट्री होती दिखाई दे रही है। पढ़ें पूरी खबर
बेरोजगारों की चमकी किस्मत
देश में बेरोजगारों की कमी नहीं है। इसी बीच उनकी अचानक किस्मत चमक गई। महाराष्ट्र में चुनाव के बीच एक नासिक शहर में 12 बेरोजगारों के बैंक अकाउंट में 125 करोड़ रुपए आ गए। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में मेले के दौरान चली गोलियां
जालंधर के आदमपुर के पास पतारा में छिंज मेले के दौरान गोलियां चल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ये घटना गुरुवार शाम की है। पढ़ें पूरी खबर
चक्रवाती तूफान से मौसम में बदलाव
दिवाली के बाद देशभर में मौसम बदल गया है। साथ ही इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से चक्रवाती तूफान के एक्टिव होने का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
Punjab में बिना हेलमेट के सिख महिलाएं नहीं चला सकेगी टू-व्हील
पंजाब में सिख महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए है। बढ़ते हादसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने यह फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें
देश में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को एक दो ट्रेनें एक साथ एक ही ट्रैक पर आ गई। जिससे दोनों की टक्कर होने से बाल-बाल बच गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 12 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर कीर्तन के मद्दे नजर जालंधर के डीसी द्वारा अहम आदेश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका
कनाडा सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने विजिटर वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। कनाडा सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अब किसी को भी कनाडा का 10 साल का विजिटर वीजा नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री का समोसा खा गया स्टाफ
भारत में समोसे का क्रेज अलग ही लेवल पर है। होटल से लेकर सड़क किनारे तक लोग समोसा खाते नजर आ जाएंगे। हिमाचल की सियासत में इन दिनों समोसा छाया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
9 नवंबर 2024 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:43 से 12:26 तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:22 से 10:43 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। अगर आपका कोई महत्वपूर्ण काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। जमीन जायदाद को लेकर यदि आपको कुछ दिक्कतें चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगी। बिजनेस में आपको अपने कामों को लेकर योजना बनानी होगी। आप किसी तरह का कोई रिस्क न ले, नहीं तो आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता सकता है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपनी आय और व्यय का पूरा लेखा-जोखा रखना होगा। सेहत को लेकर आप कोई लापरवाही न करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने सहयोगियों से मुलाकात होगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको यदि किसी बात को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। पार्टनरशिप में आप कोई काम न करें। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई सहयोगी कामों में आपकी पूरी मदद करेगा। आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। विदेश जाने की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है। संतान से कोई गलती होने के कारण आप उनसे नाराज रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियां किसी दूसरे पर न डालें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। ऑफिस में काम को लेकर कुछ दिक्कतें बढ़ेंगी। आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता सकता है। व्यवसाय में आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको किसी काम को लेकर लापरवाही नहीं दिखानी है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के अनुसार ही परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। परिजनों से आपको कुछ विचार विमर्श करने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए समस्या लेकर आएगा, लेकिन आपको अपनी सूझबूझ से उन समस्याओं से बाहर निकलना होगा। बिजनेस में आप कोई बदलाव करने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने बढते खर्चों को कम करने की कोशिश करनी होगी। आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई बड़ा प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आपको धन को लेकर पूरी प्लानिंग करके आगे बढ़ना होगा। आपके ऊपर काम को लेकर दबाव अधिक रहेगा। अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर आप नाम कमाएंगे। बिजनेस में आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखना होगा। आपको स्वस्थ रहने के लिए योग्य मेडिटेशन का सहारा लेना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके घर में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। आपको अपने संबंधों में मधुरता बनाए रखनी होगी और बड़े सदस्यों की बातों को पूरा महत्व दें। आपको संतान की समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यवसाय में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को अपने भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आप दूसरों के मामले में बेवजह न पड़े। आपको किसी काम को लेकर यदि चिंता सता रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। व्यावसायिक गतिविधियों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपको अपनी बेवजह बोलने की आदत में बदलाव लाना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। परिवार में सुख-समृद्धि बढे़गी। आपको किसी भी बाहरी व्यक्ति के मामले में बोलने से बचना होगा। व्यवसाय में आप अपनी जिम्मेदारियां सही से निभाएंगे। आपको अपनी डेली इनकम पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। धार्मिक गतिविधियों में आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें, जिससे आपके काफी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य आसानी से पूरा होगा।