पंजाब में एक बार फिर मौसम बदल गया है । जिसके कारण आज कई जिले आज सुबह के समय घने कोहरे में लिपटे नजर आए।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश की संभावना है। दृश्यता भी लगभग 50 मीटर दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी महीना शुष्क रहा। सामान्य से 59 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
कुछ जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब में कोहरे और शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि इसके बावजूद सुबह से ही पंजाब के अधिकतर जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। आज एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो रहा है। जिसके बाद राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर पहाड़ी इलाकों में ज्यादा
बता दें कि आज पंजाब में सक्रिय हो रहे इस वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर पहाड़ी इलाकों में ज्यादा देखने को मिलेगा। लेकिन पंजाब के मैदानी इलाकों में भी इसका हल्का असर रहेगा। 2 फरवरी को बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन 3 से 5 फरवरी तक पंजाब के कई इलाकों में मध्यम या हल्की बारिश होने के आसार हैं।