उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन आदमखोर भेड़ियों का शिकार बच्चे ज्यादा हो रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों ने करीब 9 लोगों को अपना शिकार बना डाला है जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
70 हजार लोगों को भेड़ियों का खौफ
बहराइच की महसी तहसील के हरदी और खैरीघाट इलाके में 35 से ज्यादा गांव हैं, जहां करीब 70 हजार की आबादी है। ये लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में जी रहे हैं। बता दे कि ज्यादातर गांव घाघरा नदी के किनारे बसे हैं और नदी के किनारे जंगल-झाड़ियां हैं। इनमें ही भेड़िए छिपे रहते हैं।
वन विभाग की 9 टीम भेड़ियों को पकड़ने में लगी
वहीं वन विभाग के मुताबिक, 35 किलोमीटर का एरिया भेड़िए के हमले से प्रभावित है। जिसके कारण वन विभाग की 9 टीमों के 200 कर्मचारी भेड़ियों को पकड़ने में लगे हैं। इसके साथ ही 3 DFO (बाराबंकी, कतर्निया घाट, बहराइच) को भी लगाया गया है।
जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं ताकि भेड़ियों को पकड़ा जा सके। यही नहीं ड्रोन कैमरों के जरिए भी भेड़ियों की तलाश की जा रही है. पिछले दिनों एक वीडियो में छह भेड़ियों को झुंड भी दिखाई दिया था. इनमें से तीन को वन विभाग ने पकड़ लिया और इन्हें लखनऊ चिड़ियाघर में रखा गया है।