अब आपको भी ब्लड टेस्ट कर्ण के बाद उसकी रिपोर्ट लेने जाने के लिए असपताल जाने और वहां लाब्मी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खून की जांच की रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर मिलेगी। इससे जांच रिपोर्ट लेने के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने से छुटकारा मिलेगा। फिलहाल इसकी शुरुआत 75 सरकारी अस्पतालों में हो चुकी है। वहीँ बाकि के अस्पतालों को भी इस सुविधा से जल्दी जोड़ा जाएगा। मरीज कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं।
18 और अस्पतालों को जोड़ा की प्लानिंग
आपको बता दें उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में इस सुविधा को शुरू कर दिया है। इन अस्पतालों में खून की जांच की रिपोर्ट सीधे मरीज के मोबाइल फोन पर SMS के जरिये मिलेगी। व्वाहीं 18 और अस्पतालों को इसी जोड़ने की प्लानिंग चल रही है। हालांकि अभी टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
मरीजों को लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा
दरअसल उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक, मरीजों को सुविधा देने के लिए ये किया गया है। अब मरीज को घर बैठे ही उनकी जांच रिपोर्ट आसानी से उनके मोबाइल पर मिल जाएगी। तीमारदार को लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है।
रजिस्ट्रेशन करते टाइम लिया जायेगा मरीजों का मोबाइल नंबर
मरीजों को अस्पताल में पंजीकरण के समय अपना मोबाइल नंबर देना होगा। जो नंबर रिकॉर्ड में दर्ज होगा उसी पर उन्हें जांच रिपोर्ट। मोबाइल पर उन्हें टेक्स्ट मैसेज के जरिये एक लिंक भेजा जाएगा। मरीज लिंक पर क्लिक कर रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में 32 पुरुष अस्पताल, 39 महिला अस्पताल और 37 संयुक्त जिला अस्पताल हैं। यानी कि कुल अस्पतालों की संख्या 108 है। 75 अस्पताल में ये सुविधा शुरू की जा चुकी है। बाकी के अस्पतालों में भी जल्दी ही कर दी जाएगी।