देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। वहीं बुलंदशहर के गांव यावापुर खुर्द और सुबह 9 बजे तक सुलैला में 3 और मदनगढ़ के मतदान केंद्र पर एक वोट डाले जाने की खबर थी।
जानकारी मुताबिक ग्रामीण गांव में अपेक्षित विकास न होने से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों को समझाने के लिए अधिकारी भी नहीं आए। वहीं सुलैला के मतदान केंद्र से पुलिस ने मतदान बहिष्कार का बैनर हटवाया।
उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
- बागपत में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का मतदान 11.78%
- बुलंदशहर में 10.68 फीसदी रहा 9 बजे तक मतदान
वेस्ट यूपी में 8 सीटों पर वोटिंग
बता दें कि वेस्ट यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा पर वोटिंग चल रही है।
मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के दो गावों में चुनाव का बहिष्कार
मथुरा में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच गोवर्धन क्षेत्र के दो गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, पानी, तहसील में गांव को शामिल करने एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान न हो पाने से नाराज लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।