देश में जहां गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है वहीं लोग राहत पाने के लिए AC और कूलर का पीछा नहीं छोड़ रहें है। नोएडा की लोट्स बुलेवार्ड सोसाइटी के फ्लैट में कल AC ब्लास्ट से कई फ्लैट्स में आग लग गई थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह मेरठ मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई। मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में AC फटने से यह हादसा हुआ।
हालांकि समय आग पर काबू पा लिया गया है। कल नोएडा में भी लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के एक फ्लैट में AC फटने से भीषण आग लग गई थी। दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि AC-फ्रिज को लगातार घंटों तक चलाने से बचना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि, एसी को बीच बीच में बंद करते रहें। ताकि एसी ब्लास्ट की घटनों से बचा जा सके।
इस तरह करें AC ब्लास्ट से बचाव
AC को ब्लास्ट होने से बचाने के लिए एसी का फिल्टर साफ रखना बेहद जरूरी है। इससे एसी की लाइफ भी लंबी हो जाती है। AC को ब्लास्ट होने से बचाने के लिए जरूर कि, एसी का आउटडोर हमेशा घर की ओर खुले स्थान पर लगाना चाहिए। बारिश के समय आंधी-तूफान आने पर आप अपनी एसी को अनप्लग कर रखें। इससे एसी ब्लास्ट नहीं होती।