जालंधर में होली के त्योहार पर सड़कों पर खूब हुल्लड़बाजी देखने को मिली। जिसके बाद पुलिस ने हुल्लड़बाजों पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पकड़ा। इस दौरान हुल्लड़बाज सिविल ड्रेस में मौजूद ट्रैफिक एसपी अमनदीप कौर के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी। पर जैसे ही उन्हें पता लगा तो वह माफी मांगने लगे।
माहौल खराब करने की कोशिश की गई
एसपी ने बताया कि होली के त्योहार पर पुलिस ने सड़कों पर हुल्लड़बाजी रोकने के लिए कई जगह पर नाके लगाए हुए थे। हमारा मकसद लोगों के चालान काटने का नहीं था, पर कुछ हुल्लड़बाज माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। जिस कारण हमें सख्त एक्शन लेना पड़ा।
पंच, बेसबैट, किरच बरामद
उन्होंने आगे बताया कि व्हाइट डायमंड होटल के अंदर पार्टी चल रही थी। पर बाहर हुल्लड़बाज माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। जिस वजह से कुछ गाड़ियों को रोका गया। जब उनकी चैकिंग की गई तो एक एक्टिवा में से पंच, बेसबैट, करिच और दूसरे चीजें बरामद हुईं। इस मामले में 3 से 4 गाड़ियों को राउंडअप किया गया और थान 7 में भेज दिया गया है।