पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर मुलाजिमों को मर्ज कर दिया है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर मुलाजिमों को हिदायतें दी कि ट्रैफिक की जिम्मेदारी के साथ शहर की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर आ गई है।
ट्रैफिक होने पर जोन इंचार्ज को देनी होगी जानकारी
हाईवे के किनारे अवैध रुप से गाड़ियां न खड़ी होने दी जाएं और न ही फुटपाथ पर रेहड़ियां लगने दी जाएं। अगर किसी जोन इंचार्ज के एरिया में ट्रैफिक की समस्या आती है और लोग परेशान होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी जोन इंचार्ज की होगी और वह जानकारी देगा कि ऐसा क्यों हो हुआ है।
हाईवे पर चालान नहीं होंगे
सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि लोगों को अक्सर शिकायत रहती है कि पुलिस मुलाजिम सही ढंग से बात नहीं करते हैं और बुरा भला कहते हैं। इस बात को लेकर सीपी ने कहा-किसे नूं ओए नीं केहणां, हाईवे ते चालान नहीं कटणें-जे कोई रुल फॉलो नहीं करदा तां कारवाई करो। अब हाईवे पर चालन केवल जोन इंचार्ज ही कर सकता है। कोई भी मुलाजिम अपनी मर्जी से हाईवे पर जाकर चैकिंग नहीं करेगा।
सबसे पहले ट्रैफिक को सही ढंग से चलाना होगा
सीपी ने मुलाजिमों को कहना है कि सबसे पहले 200 से अधिक पीसीआर और ट्रैफिक मुलाजिमों का काम है कि कहीं भी ट्रैफिक की दिक्कत आती है और लोग परेशान हो रहे हैं तो तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को चलाया जाए।
इससे शहरवासियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। इसी के साथ रोड पर वाहन न पार्क करें। उसके लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। शहर के अंदरुनी हिस्सों में सबसे ज्यादा परेशानी रहती है। जिसका हल एक एक करके किया जाएगा।
वायलेशन करने वालों को नहीं बख्शेंगे
ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर मुलाजिमों को खास हिदायत दी गई है कि अगर कोई वायलेशन करता हैऔर चैकिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत परेशानी करता है तो उसके खिलाफ हर हालत में कारवाई होनी चाहिए। 200 मुलाजिमों को एक पावर भी दी गई है कि अगर कोई वायलेशन करता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कारवाई की जाए। इसी के साथ 188 का मामला भी दर्ज करने का नोटिस भी जारी करें।