ड़ीसीपी इन एक्शन-अवैध रुप से शराब पिलाने वाले ढाबों पर खुद कर रहे चैकिंग, कई पर मामले किए दर्ज
जालंधर। शहर में अवैध रुप से रोड, ढाबे पर शराब पीने और पिलाने वालों पर कमिश्रनरेट पुलिस की तरफ से सख्त कारवाई शुरु कर दी गई है। पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा के सख्त आदेश हैं कि देर रात को किसी भी रेस्टोरेंट और ढाबे के बाहर शराब न पिलाई जाए और न ही देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत है। बीते दिन पीपीआर मार्केट में शराब पीने वालों पर सख्त कारवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज की गई है। आदेशों के पालना करते हुए डीसीपी अंकुर गुप्ता खुद मैदान में उतरे हुए हैं और कारवाई कर रहे हैं।
वीरवार देर शाम को डीसीपी अंकुर गुप्ता ने वर्कशाप चौक, पटेल चौक, कपूरथला रोड और आदर्श नगर के पास चैकिंग की। इस दौरान उन्होंने वर्कशाप चौक के पास मशूहर ढाबे पर चैकिंग की तो वहां पर अवैघ रुप से शराब पिलाई जा रही थी। ढाबे के पीछे शराब और बियर की बोतलों के ढेर लगे हुए थे। जिसके बाद वहां पर शराब पीने वाले और ढाबा मालिक के खिलाफ कारवाई की और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। थाना-2 के एसएचओ को इन लोगों के खिलाफ कारवाई व एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं।