युवक ने कहा दो बोतलों के 500 रुपए बने लेकिन वसूले 650
जालंधर। जालंधर नकोदर रोड पर स्थित शराब के ठेके पर देर रात को युवक ने ठेके के बाहर जमकर हंगामा किया क्योंकि करिंदों की तरफ से शराब की बोतल 50 रूपए नौजवान को महंगी दी जा रही थी। हंगामा कर रहे नौजवान ने बताया कि ठेके के बाहर शराब की बोतल का रेट भी लिखा हुआ था। युवक ने कहा कि उसने दो बोतल शराब की खरीदी थी जिसके 500 रुपए बनते थे, लेकिन ठेके के कर्मचारियों ने उसे 650 रुपए वसूले।
पहले तो बोतलों पर रेट नहीं देखा जब वह शराब की बोतल लेकर वहां से जाने लगे और रेट देखा तो दोनों बोतलों के पैसे 500 के करीब रुपए बनते थे। जब इस बारे में ठेके के कर्मचारियों को पूछा गया तो उसने कहा कि इस समय शराब का दाम महंगा ही मिलेगा। जब इसका विरोध किया तो कर्मचारी ठेके के पीछे चला गया और कोई भी जवाब नहीं दिया। नौजवान ने कहा कि वह इस संबंधी एक्साइज विभाग को लिखित रूप में शिकायत भी देगा क्योंकि उसके पास प्रूफ भी है
विरोध करने के बाद ठेके के कर्मचारी ने अपने मालिक को बुलाया और मालिक की ओर से नौजवान को उसके बकाया पैसे वापिस लिए गए। जो कि कर्मचारी की तरफ से ज्यादा वसूले गए थे।