जालंधर में रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की सातवें दिन भी कार्रवाई जारी हैl ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जालंधर प्रशासन ने शहर को चार जोन में बांटा गया हैl पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को वन जॉन में उक्त दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस दुकानदारों के दुकानों के बाहर वाहन व अन्य सामान रखने पर वार्निंग दे रही है। पुलिस का कहना है कि जब वह कार्रवाई करने के लिए पहुंचती है तो दुकानदार अपना सामान अंदर रख लेते हैं और जाने के बाद फिर सामान बाहर निकाल दिया जाता है। इस दौरान कहीं दुकानदार अधिकारियों के साथ उलझते हुए भी दिखाई दिए l
जॉन इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि आज भगवान श्री वाल्मीकि चौक से लेकर बस्ती अड्डे चौक तक लोग फुटपाथ पर सामान रखकर बेच रहे हैं। जिससे ट्रैफिक लग जाता है और जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl
कई दिनों से दुकानदारों को वार्निंग दी जा रही है पर इसके बावजूद दुकानों के बाहर सामान रखकर बेचा जा रहा है। जिस कारण ट्रैफिक की समस्या लगातार देखने को मिल रही है। आज फिर कई दुकानदारों को वार्निंग दी गई और कईयों नोटिस जारी किए गएl अगर आने वाले दिनों में दुकानदारों ने नियमों की पालना न की तो उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।