लुधियाना में सतलुज नदी का धुस्सी बांध गांव ससराली के पास टूट गया है, जिससे आसपास के 14 से 15 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ज़िला प्रशासन ने सासराली, खासी खुर्द, समेत 15 गांवों के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया था। प्रशासन ने फिलहाल ससराली कॉलोनी को तुरंत खाली करा लिया है और आसपास के गांवों के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। हालात को देखते हुए बांध के पास सेना और NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
बांध टूटने से जिन गांवों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है, उनमें ससराली, बूट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगत और मेहरबान शामिल हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रशासन ने लोगों को निर्देश भी जारी किए हैं
हाई अलर्ट पर रहें और स्थिति पर नज़र रखें।
अगर आपका घर दो मंजिला है, तो सुरक्षा के लिए पहली मंजिल पर रहें।
अगर आप निचले इलाके या एक मंजिला घर में रहते हैं, तो कुछ समय के लिए घर खाली करके किसी सुरक्षित जगह पर चले जाए।
अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों और ज़रूरी सामान को वाटरप्रूफ बैग में रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत अपने साथ ले जाया जा सके।
सबसे पहले, बुज़ुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाए।
कंट्रोल रूम नंबर जारी
बाढ़ नियंत्रण कक्ष: 0161-2433100
पुलिस हेल्पलाइन: 112
वही इसी बीच लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।