जालंधर पुलिस कमिश्रनर के सख्त आदेशों के बाद शहर की ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कारवाई लगातार जारी है। भगवान वाल्मीकि चौक में लगने वाली संडे मार्केट रविवार को सजी तो जरुर। लेकिन पुलिस ने जितनी भी रेहड़ियां और फड़ियां थी। उन्हें रोड पर नहीं लगने दिया।
सभी को फुटपाथ पर लगाने के लिए कहा ताकि किसी तरह से ट्रैफिक बाधित न हो। इसी के साथ जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था। उनका सामान अंदर करवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने पहले तो विरोध किया बाद में अपने आप ही सामान अंदर रख लिया।
संडे मार्केट के लिए लोगों को जगह देने की तैयारी शुरु
रविवार के दिन शहर में लगने वाली संडे मार्केट में दूर दराज से लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। संडे मार्केट के कारण सैंकड़ों रेहड़ी व फड़ी वाले मोटी कमाई करते हैं। इसलिए सभी प्रशासन की कारवाई का विरोध कर रहे हैं।
लेकिन प्रशासन इनका कारोबार चालू रखने के लिए इन्हें जगह देने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए साइट भी निर्धारित हो चुकी है और प्लानिंग भी शुरु हो चुकी है। सभी रेहड़ी व फड़ी वालों को स्ट्रीट वेडिंग जोन पॉलिसी के तहत ही जगह दी जाएगी।
सभी को नहीं मिल पाएगी स्ट्रीट वेडिंग जोन में जगह
भगवान वाल्मीकि चौक व रैणक बाजार के आसपास लगने वाली रेहड़ी व फड़ी वालों की गिनती 200 से ज्यादा है। स्ट्रीट वेडिंग जोन पॉलिसी के तहत सभी को जगह नहीं मिल पाएगी। इस पॉलिसी के तहत किन लोगों को जगह दी जाएगी और क्या प्रावधान रहेगा। इसके बारे में विचार किया जा रहा है।
प्रशासन की तरफ से ड्रॉ प्रक्रिया व ऐसी स्कीम निकाली जाए। जिससे सभी को कारोबार मिल सके। जानकारों ने बताया कि स्ट्रीट वेडिंग जोन में मात्र 30 के करीब ही रेहड़ी व फड़ी वालों को जगह दी जाएगी। जिसको लेकर रेहड़ी व फड़ी वालों में काफी रोष है।