यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर कर ली है। इस चार्जशीट में एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। सांपों और सांपों के जहर की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों के दस्तावेज इस चार्जशीट में उपलब्ध कराए गए हैं।
एल्विश यादव के खिलाफ 24 गवाहों ने दिए बयान
इस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। आरोपी सांपों की खरीद-फरोख्त के काले धंधे में शामिल था।
17 मार्च को पुलिस ने किया था अरेस्ट
एल्विश यादव को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा था। इतना ही नहीं, एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगा।