ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के पॉश एरिया अर्बन एस्टेट फेज 1 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है और उसके 2 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 16 और 18 साल है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है।
पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा
घटना के बारे में हरदीप सिंह ने बताया कि विक्की मामा लगता है, बीती रात उसने मेरे साथ काफी ज्यादा शराब पी ली थी। जिसके बाद घर पर मामी अमनदीप के साथ उनका झगड़ा हुआ था। काफी देर तक दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, इससे तंग आकर मामा ने सुसाइड कर लिया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
जैसे ही इसका पता चला तो देर रात परिवार वाले मामा को लेकर गढ़ा के एसजीएल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा।