जालंधर नगर निगम ने रेहड़-फड़ी वालों को राहत देते हुए उनके लिए शहर में 34 जगह वेंडिंग जोन की जगह तय कर दी है। वहीं अब जालंधर में संडे मार्किट भगवान वाल्मीक चौक के पास नहीं बल्कि बस स्टैंड के पास लगेगी। श्री फतेहगढ़ साहिब में 26 से 28 दिसंबर तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
आज के इवेंट
गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। वे लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होगा। ये मुकाबला सेंचूरियन मैदान पर खेला जाएगा।
बीते दिन की खबरें
पंजाब में 28 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान
पंजाब सरकार ने 28 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य के सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। पढ़े पूरी खबर
जालंधर में रेहड़ी-फड़ी वालों को राहत
जालंधर रेहड़ी-फड़ी वालों को नगर निगम ने बड़ी राहत देते हुए 34 वेंडिंग जोन की जगह को तय कर दिया है। जहां रेहड़ियां और फड़ी लगेंगी। पढ़े पूरी खबर
26 से 28 दिसंबर तक शराब के ठेके बंद
पंजाब सरकार ने 3 दिन के लिए शराब के ठेके बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला शहीदी सभा को ध्यान में ऱखते हुए लिया गया है। पढ़े पूरी खबर
मंजीत जीके की अकाली दल में वापसी
शिरोमणि अकाली दल में आज मंजीत जीके दोबारा शामिल हो गए। सुखबीर बादल की अगुवाई में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। पढ़े पूरी खबर
गुरदासपुर में दिन-दिहाड़े फायरिंग
गुरदासपुर में दिन-दिहाड़े कार में आए हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिस कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। पढ़े पूरी खबर
जालंधर में पाइरेट्स ऑफ ग्रिल में लगी आग
जालंधर के पाइरेट्स ऑफ ग्रिल में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से रसोई में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पढ़े पूरी खबर
जालंधर समेत 3 जिलों में एक्सीडेंट
जालंधर में धुंध के कारण आज सुबह-सुबह मिनी ट्रक और ब्रेजा कार के बीच एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट धन्नोवाली फाटक के पास हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पढ़े पूरी खबर
देश में कोरोना के नए मामले 4,000 से पार
कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 की एंट्री भारत में हो चुकी है।वहीं वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पढ़े पूरी खबर
AI बना Employees के लिए काल
पेटीएम ने एक बार फिर अपने 1000 एमपलोएसस को निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने ONE97 ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है। पढ़े पूरी खबर
KBC पहुंची लुधियाना की रिसर्च असिस्टेंट
लुधियाना के बाड़ेवाल की रहने वाली पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की रिसर्च असिस्टेंट डॉ. ऐना गोयल कौन बनेगा करोड़पति में दूसरे दिन हॉट सीट पर पहुंची। पढ़े पूरी खबर
लुधियाना से कुख्यात गैंगस्टर के 2 और मेंबर गिरफ्तार
लुधिायना के जगराओं से कारोबारियों से पैसे मांगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कनाडा में बैठे गैंगस्टर दविंदरपाल सिंह के इशारे पर कारोबारियों से पैसे वसूलते थे। पढ़े पूरी खबर
शीतलहर की चपेट में पंजाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है।मौसम विभाग सोमवार और मंगलवार को फिर से घने कोहरे की आशंका जताई है। विभाग ने घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़े पूरी खबर
आज का पंचांग
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर मृगशिर्षा नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00 से 12:42 मिनट रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:56-16:13 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज के सितारे
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप किसी अपरिचित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। घुमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अपने कामों पर फोकस करना होगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाले रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे देखकर आपके शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आप साझेदारी में कोई काम ना करें और परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लें। सोच समझ से आपके काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, जो आपको परेशान करेगा और लेनदेन के मामले में आप अपनी आंख, कान खुले रखें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपका कोई शारीरिक कष्ट फिर से उभर सकता है, जिसमें आपने यदि ढील दी, तो वह बाद में कोई बड़ी समस्या बन सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, क्योंकि व्यापार में आपको किसी पुराने निवेश से कोई नुकसान हो सकता है। कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकलने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए आपको अपने कामों पर पूरा फोकस करना है। पारिवारिक सदस्यों को लेकर चल रही कलह आपके लिए समस्या बन सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नए मकान या वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिसमें आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। बिजनेस के मामले में आपका कोई डिसीजन आपके लिए अच्छा साबित होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें ताकि आप शारीरिक समस्याओं से दूर रह सके। आपके कामों में कुछ रुकावटें तो आएंगी, लेकिन आप उन्हे अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर पाएंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपका वह मामला लंबा चल सकता है। आप यदि किसी काम के पूरा न होने के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आज आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपका किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, उसे किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपके घर में किसी शादी, नामकरण मुंडन, जन्मदिन, रिसेप्शन आदि की पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग यदि कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो वह कर सकते हैं और आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी नए काम को लेकर परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।