जालंधर गुरु नानक मिशन चौक के पास पाइरेट्सऑफ ग्रिल होटल में आग लगने से भगदड़ मच गई। जिसके बाद तुरंत प्रबंधकों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। हालांकि मौके पर आकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
रसोई में लगी आग
गनीमत ये रही कि हादसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही कोई जानी नुकसान। आग दूसरी मंजिल में बनी रसोई में लगी थी। जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं होटल कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने का कारण उन्हें भी पता नहीं है। लेकिन जब आग लगी तो उससे पहले हलका धमाका हुआ था। जिसके बाद आग फैलती गई।
दर्जन भर रखे हुए थे सिलेंडर
हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काबू कर लिया। जब आग लगी तो रसोई में दर्जन भर सिलेंडर रखे हुए थे। जिसे तुंरत कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी राज कुमार ने बताया कि आग बढती उससे पहले ही काबू पा लिया गया था। सभी होटल प्रबंधकों से अपील है कि अपने होटर की बिजली की तारों व आग लगने वाले सामान को संभाल कर रखें और इसी के साथ होटल में आग बुझाने का यंत्र भी रखे।