लुधियाना के बाड़ेवाल की रहने वाली पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की रिसर्च असिस्टेंट डॉ. ऐना गोयल कौन बनेगा करोड़पति में दूसरे दिन हॉट सीट पर पहुंची। इससे पहले हलवाई अर्जुन सिंह हॉट सीट पर पहुंचे थे। अर्जुन ने 3.20 लाख रुपए जीते थे। डॉ. गोयल ने अमिताभ बच्चन को घर की बनी देसी घी की पिन्नियां और पिता भारत भूषण गोयल की लिखी किताब- सुपनियां दा सफर गिफ्ट की।
ऐना ने भी 3.20 लाख रुपए ही जीते
शुक्रवार(22 दिसंबर) की रात को शो टेलिकास्ट हुआ था। डॉ. ऐना गोयल ने सुपर संदूक राउंड में 10 में से 9 सवालों के जवाब देकर अपनी ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को रिएक्टिवेट भी कर लिया, लेकिन वह 6.40 लाख के सवाल पर अटक गईं। सवाल पर ऑडियंस पोल व वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बावजूद वह चूक गईं और 3.20 लाख जीत पाईं।
अमिताभ को पसंद नहीं मशरूम
डॉ. गोयल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने जब उनसे उनकी पढ़ाई के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि माइक्रो बायोलॉजी में PHD की है। विषय पूछा तो उन्हें मशरूम बताया। जिसके बाद अमिताभ एकदम से बोल उठे देवी जी मुझे मशरूम बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन जब उन्हें मशरूम के फायदा बताए तो उन्होंने मशरूम को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करने का वादा किया।
बचपन का सपना हुआ पूरा
डॉ. ऐना गोयल ने कहा कि वह बचपन से परिवार के साथ KBC देखती रही हैं। शादी के बाद भी वह ससुराल और पति जतिन के साथ अमिताभ का शो रोजाना देखती हैं। उनका बचपन से सपना था कि कभी अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठना है।