पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है।मौसम विभाग सोमवार और मंगलवार को फिर से घने कोहरे की आशंका जताई है। विभाग ने घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, रोपड़, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा, बठिंडा, अमृतसर और गुरदासपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहेगी।
बठिंडा रहा सबसे ज्यादा ठंडा
विभाग से अनुसार बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा। जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मोगा में 6.1 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जालंधर व पटियाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6.6 डिग्री सेल्सियस, रोपड़ में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इसके साथ ही आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर से कोहरा कम हो जाएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
बारिश और बर्फबारी की संभावना
वहीं दिल्ली में कोल्ड वेव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान,मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।