फेस्टिवल सीजन के आगमन के साथ ही सोने और चांदी की मांग बढ़ गई है। करवा चौथ, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के मद्देनजर लोग सोने-चांदी की खरीदारी की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इस समय सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। भारत में स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 79 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़ाकर 94 हजार 900 रुपए पर आ गई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में सोने की डिमांड बढ़ रही है। जिसके कारण से लगातार सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी था। लेकिन दिवाली पर्व नजदीक आने की वजह से सोने की डिमांड और ज्यादा ही बढ़ गई। ऐसे में स्टैंडर्ड सोने की कीमत इतिहास में पहली बार 80 हजार रुपए के नजदीक आ गई है।
दिवाली तक 85 हजार रु. तक पहुंच सकता है सोना
वहीं दिवाली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत 85 हजार के आंकड़े को भी छू सकती है। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79 हजार 500 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 73 हजार 900 रुपए पहुंच गई है।
इसके साथ ही 18 कैरेट 60 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 47 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 94 हजार 900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखनी चाहिए। पहला यह कि हमेशा BIS का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने के जेवरों पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे HUID कहते हैं। इसके जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
दूसरा सोने की सही कीमत पता करने के लिए क्रॉस चेक जरूर करें। सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सबसे अहम बात तीन पर्सेंट जीएसटी बचाने के चक्कर में बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।