गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का जन्मदिन
आज दिल्ली में है विधानसभा चुनाव
CM मान की पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम मान ने पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। पढ़ें पूरी खबर
कुछ ही मिनटों में बिक गए इंडिया-पाक मैच के टिकट
भारत-पाक के हाइवोल्टेज मैच के लिए सोमवार को 5 बजकर 30 मिनट पर टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद सभी टिकटें बिक गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में स्कूल बस समेत 6 गाड़ियां आपस में टकराई
पंजाब में कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला गोराया के नेशनल हाईवे से सामने आया है।पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर गैंगस्टर के निशाने पर पंजाबी सिंगर
एक बार फिर गैंगस्टर के निशाने पर पंजाबी सिंगर आ चुके हैं। इस बार प्रेम ढिल्लों के घर पर गैंगस्टर्स ने फायरिंग की है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय रेल मंत्री ने पंजाब को दी बड़ी सौगात
पंजाब में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 5421 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 2009-2014 की तुलना में पंजाब को 24 गुना अधिक फंड जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को भेजेगा भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिका से प्लेन को भारत के लिए रवाना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
UP में ट्रेन हादसा, आमने-सामने टकराई 2 ट्रेनें
यूपी के फतेहपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जिसमें आमने-सामने दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस ट्रेन हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में पूर्व कांग्रेसी विधायक पर जानलेवा हमला
पंजाब में पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा के ऊपर फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
कल स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, ऑफिस भी नहीं खुलेंगे
5 फरवरी यानि कि कल दिल्ली में छुट्टी का ऐलान किया गया है। 5 फरवरी बुधवार वाले दिन स्कूल-कॉलेज व सरकारी ऑफिस तक बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
कोहरे की सफेद चादर में लिपटा पंजाब, अलर्ट जारी
पंजाब इस समय समय कोहरे की चपेट में आया हुआ है। सुबह-सुबह कई शहरों घना कोहरा पड़ रहा था। जिस वजह से जीरो विजिबिलिटी हुई पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 फरवरी 2025 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल 15:14 − 16:35 मिनट तक है। चंद्रमा मेष राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव कर सकते हैं। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ पर ध्यान कम देंगे। नौकरी में आपके बॉस आपके किसी सुझाव से काफी खुश होंगे। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज आपको अपने कामों को लेकर धैर्य दिखाने की आवश्यकता है। आपको किसी काम को लेकर यदि नॉलेज ना हो, तो उसमें आप आगे ना बढ़ें। आपको किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति से धन लाभ मिलता दिख रहा है। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नए कर्म को शामिल करेंगे। परिवार में खुशियां भरपूर रहेंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को समझदारी दिखाते हुए अपने रिश्ते को निभाना होगा, क्योंकि किसी बाहरी व्यक्ति के आने के कारण खटपट होने की संभावना है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में आप कुछ योजनाओं को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं। आपको अपने आलस्य को त्यागकर कामों में आगे बढ़ना होगा, तभी आपके काम समय से पूरे होंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको बेवजह के क्रोध करने से बचना होगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। संतान की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर किसी भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप रुपए पैसे के मामले में किसी पर भरोसा ना करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर खटपट रहेगी। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आपके किसी मित्र से मिलकर आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस में कोई तकनीकी समस्या आपको परेशान करेगी। नौकरी में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको यदि कोई काम को लेकर सुझाव दे, तो आप उसमें चुप रहें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना है। परिवार में सदस्य आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आप जीवनसाथी की बातों को पूरा महत्व देंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। माता-पिता के प्रति स्नेह बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास बेहतर रहेंगे। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आपका डूबा हुआ धन आपको वापस मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने किसी साथी से खटपट होने की संभावना है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आप कोई जरूरी जानकारी घर से बाहर न जाने दें, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। आपको कुछ अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी को लेकर इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो उसमें भी आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपके कुछ नए मित्र बनेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपके अंदर ऊर्जा अधिक रहने के कारण आप अपने कामों को निपटने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से किए हुए वादे को भी पूरा समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे। माताजी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं।