खबरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी पर 2019 के मानहानि केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, और गौतम बुद्ध का जिक्र करते हुए लिखा कि "सच्चाई लंबे समय तक छिप नहीं सकती"।
प्रियंका गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा “Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth” ~Gautama Buddha,"
इस बीच, पार्टी के सेक्रेटरी जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला "सच्चाई और न्याय की मजबूत पुष्टि" है।