अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिका से प्लेन को भारत के लिए रवाना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अवैध भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर चुका है। जिसमें 205 लोग सवार हैं और इन सभी की पहचान कर ली गई है।
अमेरिका में 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय हिरासत में
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने 11 दिन के अंदर ही 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले लिया गया। ट्रंप की टीम ने इसके लिए अमेरिका के 12 राज्यों में छापेमारी की थी। जिसके बाद गैर कानूनी तौर पर रहे लोगों को पकड़ कर डिपोर्ट करने के लिए भेजा जा रहा है। इनमें 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।
घुसपैठ के मामलों में आई 94 फीसदी की कमी
ट्रंप के इस एक्शन के बाद घुसपैठ करने की घटनाओं में 94 फीसदी की कमी आई है। बाइ़डेन के कार्यकाल के दौरान 1 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच मैक्सिको बॉर्डर पर हर दिन औसतन 2087 घटनाएं सामने आ रही थी। जबकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 जनवरी से 31 जनवरी तक यह आंकड़ा 126 पर आ गया है।
चुनाव के दौरान ट्रंप ने किया था ऐलान
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट की टीम ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 18 हजार अप्रवासी भारतीय थे।