नवांशहर जिले के एक युवक की अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया शहर में हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की है। मृतक की पहचान थाना सिटी के गांव बंगा निवासी हरप्रीत सिंह (28) के रूप में हुई है।
मृतक हरप्रीत सिंह पिछले साल मई में अमेरिका डोंकी लगा कर गया था। परिजन और गांव के सरपंच के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या करने वाला व्यक्ति मृतक का पुराना दोस्त और नवांशहर जिले के कट्टन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
हरप्रीत के परिवार में उनकी मां, पिता, और उनकी दो बहनें और एक भाई है। हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का शव पंजाब लाने में उनकी मदद की जाए।