आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है।
सोमवार को हुई टिकटों की बिक्री
भारत-पाक के हाइवोल्टेज मैच के लिए सोमवार को 5 बजकर 30 मिनट पर टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद सभी टिकटें बिक गई। मैच की सबसे कम कीमत की टिकट 2964 रुपए की थी, जबकि सबसे महंगी टिकट 1 लाख 18 हजार रुपए की थी।
एक ही ग्रुप में हैं भारत-पाक
चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेल जाएगी, जहां भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में ही खेलेंगी। टूर्नामेंट में दो ग्रुप बने हैं। जिसमें ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंजड जैसी टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं।
3-3 ग्रुप मैच खेलेंगी टीमें
ग्रुप के सभी टीमें 3-3 लीग मैच खेलेगी और और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल या फाइनल में अगर भारतीय टीम पहुंचती है तो मुकाबले दुबई में होंगे। वहीं अगर भारत सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाता है तो सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।